DNA: PFI पर `RSS विरोधी` सियासत का `वैचारिक इलाज`
Sep 29, 2022, 01:30 AM IST
PFI देश विरोधी साजिश में लगा हुआ था और इस खतरे को सबसे पहले NIA ने भांपा था. NIA को अपनी जांच में जो भी खुफिया जानकारी मिली, उसके आधार पर, आज केंद्र सरकार ने PFI पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार का मानना है कि PFI देश में एक ऐसा माहौल बना रहा था, जिससे देश के सांप्रदायिक तनाव फैलने का डर था.