DNA : 2023 में हिंदुस्तान ही दुनिया को मंदी से बचा पाएगा!
Dec 06, 2022, 23:43 PM IST
पूरी दुनिया में आर्थिक संकट की आशंकाओं के बीच भारत की अर्थव्यवस्था उभर रही है. इसकी वजह बड़ी ही दिलचस्प है. भारत से उम्मीद की जा रही है आने वाले दिनों में जब दुनिया में आर्थिक संकट आएगा. भारत तब सिल्वर लाइन की तरह होगा जहां पूरी दुनिया को राहत मिल सकती है. DNA में देखिए आर्थिक मुद्दे का विश्लेषण.