DNA: मणिपुर में हुए आतंकवादी हमले और उसमें चीन की भूमिका का संपूर्ण विश्लेषण
Tue, 16 Nov 2021-1:58 am,
मणिपुर में शहीद हुए कर्नल Viplav Tripathi उनकी पत्नी और उनके 8 साल के बच्चे का पार्थिव शरीर छत्तीसगढ़ में उनके घर पहुंचा. कर्नल त्रिपाठी सिर्फ 41 साल के थे और शनिवार को जब वो एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने हेडक्वार्टर वापस लौट रहे थे तभी कुछ आतंकियों ने घात लगाकर उन पर और उनके परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में कर्नल त्रिपाठी समेत कुल 5 जवान शहीद हो गए और उनकी पत्नी और उनके 8 साल के बच्चे की भी दुखद मौत हो गई. DNA के सेगमेंट में जानिए कि इस हमले में चीन का क्या रोल था.