DNA: हिमाचल में बीजेपी कांग्रेस से हारी या बागियों से?
Dec 09, 2022, 01:45 AM IST
हिमाचल प्रदेश के नतीजों ने बीजेपी को हैरान कर दिया है. जनता ने वही किया जो वो वर्ष 1985 से करते आ रही है. एक बार फिर जनता ने हिमाचल प्रदेश में सरकार बदल दी. हिमाचल में रिवाज के चक्कर में कांग्रेस जीत गयी और हिमाचल की सरकार बदल गयी. DNA में देखिए क्या हिमाचल में बीजेपी कांग्रेस से हारी या बागियों से?