DNA: हवा है खराब, बाहर निकलने से बचिए जनाब
Nov 02, 2022, 00:08 AM IST
अब हम DNA में बात करेंगे दिल्ली की हवा में घुले जहर की. आपने नोटिस किया होगा कि पिछले कुछ दिनों से गले में खराश, आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है. सुबह उठने के बाद, ऐसा लगता है कि जैसे आसपास कोहरा छाया हुआ है, लेकिन ठंड उतनी नहीं है, जितनी होनी चाहिए. दरअसल दिल्ली में प्रदूषण का लेवल काफी तेजी से बढ़ा है. हवा में घुली जिस सफेद चादर को आप कोहरा समझ रहे हैं वो SMOG है.