DNA : स्वदेशी `प्रचंड` की शक्ति का DNA टेस्ट
Oct 04, 2022, 01:53 AM IST
भारत को आखिरकार स्वदेशी Light Combat Helicopter भी मिल गया है. 22 साल पहले देखा गया सपना भी आज पूरा हो गया है. आज स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर का भारतीय वायुसेना में इंडक्शन हुआ है. LCH को प्रचंड नाम दिया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना को स्वदेशी LCH का तोहफा दिया है. इस दौरान उन्होंने खुद भी इस हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी.