DNA: India के स्वभाव को कभी नहीं समझ पाए Indian Politicians
Jan 25, 2021, 23:15 PM IST
26 जनवरी को तो भारत के नागरिक देशभक्ति की भावना से भरे रहेंगे, पर एक दिन बीत जाने के बाद ही आपका 'देशभक्ति का बुखार' उतरने लगेगा। इसके बाद आप अपनी दैनिक परेशानियों से जूझने लगेंगे और फिर से देश के प्रशासन को कोसने लगेंगे। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा आखिर क्यों होता है? अगर नहीं, तो DNA के इस सेगमेंट में जानिए सुधीर चौधरी के साथ।