DNA : UN में पाकिस्तान के कश्मीर `विलाप` का विश्लेषण
Oct 14, 2022, 01:19 AM IST
कई बार भारत के हाथों बेइज्जत होने के बाद भी पाकिस्तान UN में कश्मीर का दुखड़ा रोने से नहीं चूकता. इस बार भी उसने यही किया और उसे मुंहतोड़ जवाब भी मिला. DNA में आज पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय बेइज्जती का विश्लेषण देखिए.