DNA: इंटरनेट के 5G युग में भारत का `प्रवेश`
Sep 30, 2022, 23:17 PM IST
अगर आप इंटरनेट कॉल के दौरान सामने वाले की बात नहीं सुन पाते या फिर मोबाइल पर मैच या कोई फिल्म देखते वक्त स्ट्रीमिंग रुकने लगती है. तो आज का ये विश्लेषण आपको जरूर देखना चाहिए, क्योंकि कल से आपकी ये दिक्कतें हमेशा के लिए दूर होने वाली हैं. दरअसल भारत कल से इंटरनेट के 5G दौर में प्रवेश करने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देश में 5G सेवा लॉन्च करेंगे और उम्मीद है कि 5G की स्पीड भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने के अनुभव को पूरी तरह बदल देगी.