DNA: तुर्की को भारत की मदद से भी चिढ़ गया पाकिस्तान
Feb 13, 2023, 23:59 PM IST
तुर्किए में भूकंप से हजारों इमारतों का मलबा बन चुका है. दुनियाभर से राहत और बचावकार्य में एजेंसी जुट गई है. भारत ने सबसे पहले तुर्किए में मदद के लिए लोग भेजे थे. लेकिन भारत की इस मदद से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान चिढ़ गया है.