DNA: समुद्र में विक्रांत की स्वदेशी क्रांति
Sep 02, 2022, 23:59 PM IST
DNA में आज हम आपको बताएंगे, देश की नौसेना को मिली नई शक्ति, नई पहचान के बारे में. भारतीय नौसेना को आज उनका स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर मिल गया है. कोच्चि में हुए एक शानदार कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने नौसेना को INS विक्रांत समर्पित किया और उन्हें नया ध्वज भी दे दिया.