DNA: अडानी ग्रुप के FPO की वापसी की इनसाइड स्टोरी
Feb 02, 2023, 23:22 PM IST
अडानी एंटरप्राइजेज का FPO रद्द हो गया है और मार्केट कैप घट गई है. इन सबको मद्देनजर रखते हुए SEBI ने अब आरोपों की जांच शुरू कर दी है. गौतम अडानी अब 5 पायदान और नीचे खिसक गए है. वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में 10 वें स्थान से खिसककर 15 वें स्थान पर पहुँच गए है.