DNA: भ्रष्टाचार का ऑपरेशन `दुल्हन हम ले जाएंगे`
Aug 12, 2022, 01:38 AM IST
आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के जालना में स्टील के कारोबारी के यहां से 56 करोड़ कैश जब्त किया है और कैश इतना ज्यादा था कि उसे गिनने में लगभग 13 घंटे लगे. यह छापेमारी 3 अगस्त को शुरू हुई थी और अभी भी जारी है.