DNA: दवाओं पर बारकोड छापने के निर्देश

Sat, 19 Nov 2022-12:55 am,

DNA पर जब कोई खबर चलती है तो उसका तुरंत असर होता है. कल आपने डीएनए में कैंसर की मिलावट वाली दवा का विश्लेषण देखा था. हमने आपको बताया कि जब दवा खरीदे तो असली और नकली पहचानने के लिए बारकोड को स्कैन करें. DNA में हमने यह आईडिया दिया और केंद्र सरकार ने इस मामले में नोटिफिकेशन भी जारी की, जिसमें 300 जरूरी दवाओं पर बारकोड छापने को अनिवार्य कर दिया गया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link