DNA: भारत के सबसे `पवित्र गांव` का रोचक सफर
Oct 25, 2022, 00:36 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली से पहले 21 अक्टूबर को केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के लिए गए थे. इस दौरान पीएम ने उत्तराखंड में खूबसूरत वादियों के बीच बसे भारत के आखिरी गांव माणा का भी दौरा किया. इस गांव की सड़कें पहले कच्ची थी और जिस वजह से यहां लोगों को जाने में परेशानी होती थी लेकिन अब यहां पर की पक्की सड़कें बन गए हैं. जी न्यूज़ की टीम ने भी भारत के इस आखरी गांव का का दौरा किया.