DNA: हिजाब क्रांति के आगे ईरान के हुक्मरान `सरेंडर`
Dec 05, 2022, 23:36 PM IST
ईरान में हिजाब क्रांति को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन हुए थे. ईरानी महिलाएं हिजाब के विरोध में सड़कों पर उतरी थी. 80 दिनों के अंदर ईरान की सरकार घुटनों पर आ गई है. ईरान के अटॉर्नी जनरल ‘मोहम्मद जफ़र मोंटाज़ेरी’ ने मौरेलिटी पुलिस व्यवस्था को खत्म करने की बात कही है. हालांकि अभी तक ईरानी सरकार इस मुद्दे पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है.