DNA: ईरान की लड़कियां ज़ुल्म से नहीं डरी, ज़हर से डर जाएंगी ?
Feb 27, 2023, 23:38 PM IST
पिछले कुछ महीने पहले ईरान में महिलाओं ने हिजाब क्रांति की शुरुआत की थी. इसमें महिलाओं ने हिजाब नहीं पहनने को लेकर कट्टरपंथी सरकार से बगावत कर दी थी. लेकिन अब ईरान में कट्टरपंथियों ने स्कूली छात्राओं पर केमिकल अटैक किया है. स्कूल जाने से रोकने के लिए सैकड़ों लड़कियों को ईरान में ज़हर देने का मामला सामने आया है.