DNA: देश में सबसे सस्ती चीज...आम आदमी की जान!
Sep 02, 2022, 01:26 AM IST
जबलपुर के बरगी स्वास्थ्य आरोग्यं केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही ने एक मां की गोद आज उजाड़ दी. एक मां अपने 5 साल के बीमार बेटे को गोद में लेकर अस्पताल के बाहर बैठी रही, तड़पती रही लेकिन किसी ने भी उसके बच्चे का इलाज नहीं किया क्योंकि ओपीडी के समय में भी अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. फिर उस बेबस मां की गोद में ही मासूम बेटे ने दम तोड़ दिया.