DNA : `हवा से बातें` करने वाली `किलर` सोच का विश्लेषण
Oct 17, 2022, 23:49 PM IST
स्पीड लिमिट का नियम होना एक बात है और उन नियमों का पालन होना बिलकुल दूसरी बात है. और दिक्कत ये है कि हमारे देश में नियमों का पालन सिर्फ कानून के डर से किया जाता है. अपनी जान जाने के डर से नहीं. पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हुए एक हादसे और उसके बाद सामने आए वीडियो में एक सबक छिपा है.