DNA: हवा या सियासत... कौन ज्यादा `प्रदूषित`?
Nov 04, 2022, 23:44 PM IST
आज हम DNA में दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या यानी प्रदूषण और इसके नाम पर होने वाले सालाना राजनीतिक जलसे का विश्लेषण करेंगे। हर साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में दिल्ली के अंदर, ये राजनीतिक जलसा होता है, इसमें दिल्ली और उसके आसापास के प्रदेशों के राजनेता, एक दूसरे पर प्रदूषण का ठीकरा फोड़कर, दिल्ली वालों से प्रदूषण पर मजाक करते हैं.