DNA: नेपाल टू दिल्ली..भूकंप से कांपी धरती, क्या सबसे बड़ा भूकंप आने वाला है?
Oct 07, 2023, 12:54 PM IST
धरती जब हिलती है तो खौफ का दायरा बहुत बड़ा होता है. आज यही खौफ नेपाल से लेकर दिल्ली और दिल्ली से लेकर भारत के कई राज्यों में तब देखने को मिला जब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केन्द्र नेपाल था. भूकंप की तीव्रता 6.2 थी.