DNA: भारत में लोकतंत्र को खतरा है या कांग्रेस को ?
Mar 08, 2023, 00:07 AM IST
वायनाड़ सांसद राहुल गांधी के ब्रिटेन दौरे से भारत की सियासत गरमा गई है. राहुल गांधी ने ब्रिटेन की धरती से एक बाद एक BJP और RSS पर हमला किया है. जिसके बाद बीजेपी की ओर से भी उनपर पटलवार हुआ है.