DNA: Recession Fears 2022 -- क्या दुनिया में आर्थिक मंदी लौटने वाली है?
Jun 16, 2022, 07:15 AM IST
महंगाई और आर्थिक मंदी बहुत तेजी से आपकी तरफ बढ़ रही है. इससे पहले आपकी आमदनी कम हो जाए और खर्चे पहले से दोगुने हो जाएं आपको सावधान हो जाना चाहिए. भारत ही नहीं अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी में भी महंगाई अपने चरम पर है.