DNA: अर्शदीप के खिलाफ ISI की ना`पाक` साजिश
Sep 06, 2022, 01:50 AM IST
भारत भावनाओं वाला देश है. पाकिस्तान ये जानता है कि यहां छोटी-छोटी बातों पर भावनाएं भड़क जाती हैं. यही नहीं बल्कि जब बात क्रिकेट की होती है तो खिलाड़ी से ज्यादा जोश दर्शकों में नज़र आता है. अगर मैच पाकिस्तान से हो गया तो मैदान पर मैच चलता है और सोशल मीडिया पर जंग लड़ी जाती है. इस रिपोर्ट में देखिए किस तरह से अर्शदीप को लेकर ISI ने साजिश रची थी.