DNA: Jamtara School -- शिक्षा के मंदिर में मजहब का वायरस क्यों?
Jul 12, 2022, 07:53 AM IST
स्कूलों में फैल रहा सांप्रदायिकता का ये संक्रमण कोरोनावायरस से भी ज्यादा खतरनाक है. कोरोना की वैक्सीन तो आ गई लेकिन इसकी वैक्सीन कब आएगी ये एक बड़ा सवाल है. लेकिन इसका जबाव है यूनिफॉर्म सिविल कोड.