DNA: गलवान से जिनपिंग को डर लगता है !
Oct 17, 2022, 23:49 PM IST
गलवान झडप, ये चीन की ऐसी हार है जिसे वो 2 साल बीत जाने के बाद भी नहीं भूला है. आज भी इस खूनी झड़प पर उसका प्रोपेगेंडा जारी है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की 6 दिनों तक चलने वाली सबसे बड़ी बैठक रविवार को शुरू हुई, इस बैठक में गलवान झड़प का वीडियो दिखाया गया. गलवान को लेकर चीन हमेशा झूठ बोलता रहता है. इस खूनी झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे जबकि चीन के 38 सैनिक नदी में बह गए थे हालांकि चीन का हमेशा कहता रहा है कि उसके केवल 4 सैनिकों की मौत हुई थी.