DNA: जोशीमठ नहीं बचेगा, `नया जोशीमठ` बसेगा !
Jan 12, 2023, 00:02 AM IST
जोशीमठ का इलाका सरकार अब जल्द से जल्द खाली करवाना चाहती है. आज जोशीमठ के स्थानीय प्रशासन ने वहां के लोगों के साथ मीटिंग की थी. इस मीटिंग के बाद यह तय हुआ कि जिन घरों में दरार आई है. उन परिवारों को अभी 1,50,000 रुपये की मदद की जाएगी.