DNA: नीतीश कैबिनेट में दागी मंत्रियों की बहार है!
Aug 18, 2022, 00:56 AM IST
देश में अपराधियों का नेता बन जाना कोई नई बात नहीं है. हर बड़ा अपराधी देश में बड़ा नेता बनने के सपने देखता है लेकिन हर किसी की किस्मत RJD के नेता कार्तिक कुमार जैसी नहीं होती, जो कानून की नजर में फरार थे लेकिन अब बिहार के कानून मंत्री हैं.