DNA: कराटे की आड़ में पढ़ाया जा रहा था सिर कलम करने का पाठ?
Jul 08, 2022, 08:09 AM IST
पिछले ही महीने ED ने PFI से जुड़े 22 बैंक अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया, जिनमें 68 लाख रुपये जमा थे. ED के मुताबिक PFI से संबंधित इन बैंक अकाउंट्स में 60 करोड़ से ज्यादा की रकम जमा हुई थी. हैरान करने वाली बात ये है कि इन 60 करोड़ में से 30 करोड़ रुपए कैश के तौर पर जमा किए गए थे.