DNA: जबलपुर RTO में `लाइसेंस टू Bribe`
Aug 19, 2022, 00:30 AM IST
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक आरटीओ अधिकारी संतोष पाल सिंह के पास पुलिस को करोड़ों की जमीन और फार्महाउस मिले हैं. पुलिस को घर में पर्सनल सिनेमा हॉल भी मिला है और आपको बता दें कि आरटीओ के पास उसकी आमदनी से 650 गुना संपत्ति मिली है.