DNA: मिड डे मील में बैंगन के नाम पर छिपकली!
Nov 11, 2022, 23:32 PM IST
बिहार में भागलपुर के एक स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 200 बच्चे बीमार हो गए. बच्चों ने खाने में छिपकली होने की शिकायत की तो टीचर ने उन्हें डांटकर कहा कि- वो छिपकली नहीं बैंगन है. इसके बाद टीचर ने पीटकर उन बच्चों को छिपकली वाला खाना खिलाया जिससे वो बच्चे अस्पताल पहुंच गए.