DNA: कैंसर की नकली दवाओं की `मार्केट रिसर्च`
Nov 17, 2022, 23:37 PM IST
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कैंसर की नकली दवा सप्लाई करने वाले एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो पूरे देश में नकली कैंसर की दवा बेचता था. इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमे एक डॉक्टर, 2 इंजीनियर और एक MBA पास ऑउट शामिल था.