DNA: Mining Mafia -- सिस्टम को डंपर से रौंदता माफिया
Jul 20, 2022, 09:20 AM IST
देश की राजधारी दिल्ली के पास नूह में अवैध खनन माफिया ने एक DSP की हत्या कर दी. DSP को इस बात की सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने अरावली की पहाड़ियों पर अवैध खनन किया है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर खनन माफियाओं को रोकने की कोशिश की. लेकिन माफियाओं नें उनकी जान ले ली.