DNA: Foreign Policy -- भारत को विश्वगुरु बनाने वाली `मोदी नीति`!
May 31, 2022, 07:51 AM IST
2014 के बाद भारत को नरेन्द्र मोदी के रूप में एक मजबूत प्रधानमंत्री मिले जिनकी वजह से आज भारत विश्वगुरू बनने की दहलीज पर है. ये भारत की विदेश नीति की ही ताकत है कि आज अमेरिका भी भारत से मजबूत रिश्ते चाहता है और रूस भी भारत का पक्का दोस्त है.