DNA: मोदी की लाइफ में मां की `महिमा अपरंपार` है
Dec 30, 2022, 23:21 PM IST
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुख की कोई भी सीमा नहीं है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर से उनकी मां का साया छिन गया. आज तड़के सुबह पीएम मोदी की माँ 'हीराबेन मोदी' का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. PM Modi ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी और फिर उसके बाद उन्होंने अपने प्रधानमंत्री होने का फर्ज निभाया.