DNA: चोरी की सजा...सजा-ए-मौत!
Dec 20, 2022, 00:01 AM IST
एक महिला का मोबाइल चोरी होने के शक में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई है. उस युवक को लोगों ने बेहरमी से पीटा और युवक बार-बार माफी मांगते हुए छोड़ने की गुहार कर रहा था. ये घटना अयोध्या दिल्ली-एक्सप्रेस में हुई. पीटने के बाद युवक को ट्रेन से फेंक दिया गया.