DNA: मोहन भागवत से मिलकर `मोहित` हुए मुसलमान?
Sep 23, 2022, 02:33 AM IST
संघ को आज एक हिंदुत्ववादी संगठन माना जाता है. इस छवि के पीछे की वजह गोलवलकर की किताब है. लेकिन कई सालों बाद आज संघ इस विचारधारा से कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा है. आज हम संघ की इन्हीं कोशिशों और उसके मकसद का विश्लेषण करेंगे.