DNA : `रामायण` और `आदिपुरूष` का पौराणिक विश्लेषण
Oct 05, 2022, 01:35 AM IST
आदिपुरुष फिल्म का टीजर लॉन्च होने के बाद से विवादों में है. सोशल मीडिया पर आदिपरुष के टीजर को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस फिल्म में हनुमान जी के पहनावे में चमड़े के इस्तेमाल से लेकर रावण के लुक्स पर विवाद शुरू हो गया है.