DNA: Maharashtra Crisis -- शिवसेना में अब `एकछत्र` एकनाथ?
Fri, 24 Jun 2022-7:58 am,
महाराष्ट्र की राजनीति में बने नए समीकरणों के बीच बीजेपी अब खुलकर सामने आ गई है. BJP ने एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाले विधायकों को NDA में शामिल करके उन्हें राज्य सरकार में 5 मंत्रीपद और केन्द्र सरकार में दो मंत्रीपद ऑफर किए हैं.