DNA: Nupur Sharma comment row -- क्या भारत का मुसलमान असहनशील है?
Jun 11, 2022, 08:21 AM IST
भारत में शुक्रवार (10 June) को जो हुआ वो इससे पहले कभी नहीं देखा गया. भारत के 14 राज्यों में शुक्रवार की नमाज के बाद एक साथ, एक ही समय पर हजारों लोग विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए. नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में इन्होंने कुछ घंटों तक जो चहा वो किया.