DNA: Nature`s Warning -- कचरे पर समुद्र की इंसानों को चेतावनी?
Jul 21, 2022, 09:52 AM IST
मुंबई के माहिम बीच से आई तस्वीरों ने कई लोगों को हैरान किया है. यहां समुद्र में आए हाई टाइड के बाद उफान मारती लहरों ने किनारों पर इतना कचरा जमा कर दिया कि BMC और दसरे विभागों की चुनौती बढ़ गई. ये वो कचरा है जो लोगों द्वारा समुद्र में फेंका गया था.