DNA: CM गहलोत के `नये बजट` का `पुराना` विश्लेषण
Feb 10, 2023, 23:43 PM IST
भूल गया सब कुछ...याद नहीं अब कुछ. हम आपको कोई गाना नहीं सुना रहे हैं. बल्कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की Condition बता रहे हैं. जो पिछले साल वाले बजट की घोषणाएं भूल गये और आज इस साल का बजट पेश करते हुए पिछले साल वाले बजट की घोषणाएं करने लग गए.