DNA: आफत आई तो पाक को भारत की याद सताई
Aug 31, 2022, 01:36 AM IST
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने घोषणा की है कि बारिश के बाद आई बाढ़ और खाने-पीने की जो चीजें हैं उनके बढ़े बेतहाशा दाम के चलते पाकिस्तान भारत के साथ ट्रेड रूट को दोबारा खोलेगा. यानी जो पाकिस्तान भारत से दुश्मनी की कसमें खाने का शौकीन है वहां खाने पीने के सामान के ऐसे लाने पड़े हैं कि उसे भारत के सामने अपनी झोली फैलानी पड़ी है.