DNA : `सर तन से जुदा` का पाकिस्तानी केनक्शन
Aug 24, 2022, 00:50 AM IST
'गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा', ये वही नारा जिसके सहारे नूपुर शर्मा वाले मामले में मुसलमानों को भड़काया गया. अब टी राजा के मामले में भी यही नारा लगाया जा रहा है. इस DNA रिपोर्ट में देखिए इस नारे का इतिहास क्या है?