DNA: Parliament scuffle - भाजपा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की
Dec 19, 2024, 22:52 PM IST
संसद में आज जो हो गया वो किसी ने सोचा तक नही होगा..कि दिन ऐसा भी होगा कि संसद के अंदर सांसद के सिर से खून निकलेगा...आज यही हुआ है..इस पूरे शीतकालीन सत्र में यही हुआ है..2 दिन की कार्रवाई के अलावा सिर्फ धरनेबाजी हुई है..समझ नही आया कि संसद है या जंतर मंतर..लेकिन बात नारे बाजी तक रहती तो ठीक था लेकिन आज वो सब हो गया जो संविधान को मानने वाले..लोकतंत्र को मानने वाले हर इंसान को शर्मिंदा कर गया...कानून-कानून जपने वाले सांसद आपस में धक्का-मुक्की कर रहे थे..