DNA: जानवर पालना `अधिकार`, पर कर्तव्य `जीरो`!
Sep 10, 2022, 01:32 AM IST
पालतू जानवर पालने के शौकीन अकसर सिर्फ अपने अधिकार याद रखते हैं, कर्तव्य भूल जाते हैं. जिसका नतीजा कितना गंभीर हो सकता है. गाजियाबाद के संजय नगर में एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने पार्क में टहल रही बच्चे पर हमला कर दिया. गरीमत रही कि समय रहते बच्चे को कुत्ते के चंगुल से बचा लिया गया वरना अगर मदद में जरा सी भी देर हो जाती तो बच्चे की जान भी जा सकती थी.