DNA: मुंबई के गुनहगार की मजार, भावनाओं से खिलवाड़
Sep 09, 2022, 01:58 AM IST
मुंबई में एक आतंकी की कब्र को कुछ लोग मज़ार बनाने पर तुले हुए हैं. मुंबई सीरियल धमाकों के दोषी याकूब मेमन की कब्र की सजावट देखकर, उसके चाहने वाले खुश हैं, और देशभक्त चिंतित है.