DNA: पहनावे से राजनीतिक मिथक तोड़ते प्रधानमंत्री!
Oct 21, 2022, 23:37 PM IST
भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं, मैं गीत वहां के गाता हूं. ये मशहूर गाना 1970 में आई फिल्म पूरब और पश्चिम का है. इस गाने को मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज कुमार पर फिल्माया गया है. और इस गाने के जरिए मनोज कुमार ने भारत की संस्कृति और सभ्यता की ना केवल तारीफ की है बल्कि उसपर गर्व किया है. ऐसा ही कुछ 50 साल बाद फिर से हिंदुस्तान में हो रहा है इसी मुद्दे पर देखिए विश्लेषण है.