DNA: पीएम मोदी के किया अशोक स्तंभ का उद्घाटन...और `विलाप` शुरू हो गया!
Jul 12, 2022, 07:47 AM IST
पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की बिल्डिंग की छत पर कांस्य के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण किया. लेकिन उनके इस अनावरण के साथ ही विवाद शुरू हो गया. DNA में आज हम मोदी विरोध के 'सियासी रोग' का विश्लेषण करेंगे.