DNA: राहुल गांधी के `बाउंसर` पर PM मोदी के `सिक्सर`
Feb 08, 2023, 23:56 PM IST
बीते दिन राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी पर सवालों के बाउंसर दागे थे. जिसके बाद आज प्रधानमंत्री ने संसद में जवाबों की बौछार कर दी है. पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी नहीं बल्कि पूरे विपक्ष को घेर लिया था. सदन के नेता ने कविता और शायरी से विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया.